111. एक अध्यापक कक्षा में वस्तुओं के ऊपर वस्तु का नाम शिक्षार्थी की भाषाओं, अंग्रेजी तथा शिक्षार्थियों द्वारा जानी गई अन्य भाषाओं में लिखती है। यहाँ पर अध्यापक क्या करने का प्रयास कर रही है?
1. शिक्षार्थियों को वर्णमाला के अक्षरो से परिचित करवा रही है।
2. शिक्षार्थियों में भाषा संबंधी जागरूकता पैदा कर रही है।
3. शिक्षार्थियों मे लिपि संबंधी जागरूकता की समझ़ विकसित कर रही है।
4. कक्षा में भाषा समृद्ध परिवेश सृजित कर रही है।
Click To Show Answer
Answer – (4)