48. निम्नलिखित में से कौन-सी प्राथमिक कक्षा की पाठ्यपुस्तक का के महत्त्वपूर्ण लक्षण है/हैं?
a. संकल्पनाओं को बच्चों के दैनिक जीवन के अनुभवों से जोड़ा जाना चाहिए।
b. संकल्पनाओं को केवल गणितीय भाषा एवं चिह्नों के प्रयोग द्वारा समझाना चाहिए।
c. औपचारिक कलनविधि के उपयोग द्वारा प्रश्नों को हल करने पर बल होना चाहिए।
d. जब भी संभव हो संकल्पनाओं को मूर्त उदाहरणों के साथ प्रस्तुत करना चाहिए।
सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. (a) और (c)
2. केवल (c)
3. (b) और (d)
4. (a) और (d)
Click To Show Answer
Answer – (4)