PART-II: Hindi Language
26. संयुक्त स्वर कौन-से हैं?
(A) ए, ऐ
(B) आ, ई
(C) अ, ओ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer
उत्तर: (A) ए, ऐ
कारण: हिंदी भाषा में संयुक्त स्वर वे स्वर हैं जो दो या अधिक स्वरों के संयोग से बनते हैं। ‘ए’ और ‘ऐ’ संयुक्त स्वर हैं क्योंकि ये क्रमशः ‘अ+इ’ और ‘अ+ए’ के मेल से बनते हैं। विकल्प (B) में ‘आ, ई’ अलग-अलग स्वर हैं, न कि संयुक्त। विकल्प (C) में ‘अ, ओ’ भी संयुक्त स्वर नहीं हैं। विकल्प (D) और (E) सही नहीं हैं क्योंकि केवल (A) ही सही है।
कारण: हिंदी भाषा में संयुक्त स्वर वे स्वर हैं जो दो या अधिक स्वरों के संयोग से बनते हैं। ‘ए’ और ‘ऐ’ संयुक्त स्वर हैं क्योंकि ये क्रमशः ‘अ+इ’ और ‘अ+ए’ के मेल से बनते हैं। विकल्प (B) में ‘आ, ई’ अलग-अलग स्वर हैं, न कि संयुक्त। विकल्प (C) में ‘अ, ओ’ भी संयुक्त स्वर नहीं हैं। विकल्प (D) और (E) सही नहीं हैं क्योंकि केवल (A) ही सही है।
