144. निम्नलिखिते कथने पठित्वा समीचीनं विकल्पं चिनुतकथनम्
A. : ये छात्रा: शोधनं अर्हन्ति तेषां लिखितकार्ये विशेषं ध्यानं दातव्यम् ।
कथनम् (R) : योग्यछात्राणां लिखितकार्यं दर्शयित्वा, शोधनार्हा: छात्रा: निर्दिष्टव्या:, लिखितं कार्यम् च सम्यक प्रकारेण कर्तुं प्रोत्साहितव्या:।
1. A सत्यम् अस्ति, परं R सत्यं नास्ति।
2. A तथा R उभे सत्ये स्त:, तथा R, A इत्यस्य शुद्धव्याख्या अस्ति।
3. A तथा R सत्ये स्त:, परं R, A इत्यस्य शुद्धव्याख्या नास्ति।
4. A सत्यं नास्ति, परं R सत्यम् अस्ति।
Click To Show Answer
Answer -(1)
जो छात्र शोध कार्य करते हैं उनके लिखित कार्यों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। यह कथन बिल्कुल सत्य है। कारण-योग्य छात्रों के लिखित कार्यों को देखकर उन्हें शोध छात्र समझना यह असत्य है क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो अच्छा लिखता हो वह शोध कार्य के लिए अर्ह (योग्य) हो।
जो छात्र शोध कार्य करते हैं उनके लिखित कार्यों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। यह कथन बिल्कुल सत्य है। कारण-योग्य छात्रों के लिखित कार्यों को देखकर उन्हें शोध छात्र समझना यह असत्य है क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो अच्छा लिखता हो वह शोध कार्य के लिए अर्ह (योग्य) हो।