90. अध्यापिका आकलन व्यूह-रचना के प्रयोग द्वारा छात्राओं की अध्ययन प्रक्रिया में कठिनाई के क्षेत्रों को जानना चाहती है, वह आकलन के लिए किस विधि का प्रयोग कर रही है?
(a) निदानात्मक आकलन
(b) योगात्मक आकलन
(c) रचनात्मक आकलन
(d) स्थानकरण आकलन
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a) तथा (b)
2. केवल (b) तथा (c)
3. केवल (a) तथा (c)
4. केवल (c) तथा (d)
Click To Show Answer
Answer – (3)